कल हिसार में अग्निवीरों की पहली रैली भर्ती, मानकों के आधार पर युवाओं की होगी भर्ती

Parmod Kumar

0
159

हरियाणा के हिसार कैंट में शुक्रवार से अग्निवीरों की पहली भर्ती शुरू होगी। इसको लेकर कैंट में तैयारियां पूरी कर ली गई है। कैंट के बाहर सेना के जवान तैनात कर दिए गए हैं। 40 से ज्यादा कैमरों की निगरानी में भर्ती होगी। हिसार, सिरसा, जींद और फतेहाबाद जिले के युवाओं की अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। भर्ती रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, टेक्निकल तथा ट्रेड्समैन की भर्ती होगी। सेना भर्ती कार्यालय के मुताबिक पहले दिन शुक्रवार को हिसार जिला, तहसील नारनौंद, सिरसा जिला, तहसील डबावाली, रानिया, ऐलनाबाद, गोरीवाला और नाथूसरी चोपटा के युवाओं की भर्ती होगी। सबसे पहले युवाओं का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। जिसमें 1600 मीटर की दौड़, बीम, जिक-जैक पर बैलेंस और फिर नौ फुट का गड्ढा पार होगा। वहीं भर्ती को लेकर युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है। हजारों युवाओं ने भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। गुरुवार शाम को कैंट के बाहर युवाओं की भीड़ लग गई। भर्ती निदेशक कर्नल मोहित सैनी ने बताया कि अग्निवीरो की भर्ती को लेकर हमारी ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि भर्ती पारदर्शी तरीके से होगी। युवा किसी के झांसे में आकर न फंसे। मानकों के आधार पर ही युवाओं की भर्ती की जाएगी।