हरियाणा के सिरसा में किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने मीडिया से रूबरू होकर बताई किसान आंदोलन की अगली रूपरेखा, कल रात को मिट्टी सत्याग्रह यात्रा आएगी सिरसा, देशभर में जहां जहां भी किसान आंदोलन हुए हैं आजादी से पहले और आजादी के बाद जहां पर शाहदतें हुई हैं, वहां की मिट्टी लेकर दिल्ली में किसान स्टेचू बनाया जायेगा, जानिए किसान आंदोलन होगा ओर तीखा, देखिये ये रिपोर्ट श्रुति बब्बर के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह














































![Sirsa news – [the sadaknama.com ]-आज सोमवार को सिरसा अनाज मंडी में शुरू होगी धान की बोली ,तीन दिन बंद रहने के बाद ! तीन दिन बंद रहने के बाद आज शुरू होगी धान की बोली](https://thesadaknama.com/wp-content/uploads/2024/11/19c5-1-100x70.jpg)