टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी: ,Toyota की यह कार, ऑफरोडिंग हो या हाईवे, कहीं नहीं खाएगी मात

Parmod Kumar

0
131

All New Toyota Fortuner Coming In 2023 with New Platform and New Engine । Toyota Fortuner के दीवाने दिल थाम कर बैठें, नए प्लेटफॉर्म और इंजन के साथ आने वाली है एसयूवी |जब भी देश की पॉपुलर और दमदार एसयूवी कारों की बात आती है तो टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का नाम सबसे ऊपर आता है. यह कार अपने दमदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. हालांकि टोयोटा के पास भारत में एक और कार है, जो Fortuner से किसी मामले में कम नजर नहीं आती. यह toyota hilux है, जो वैसे तो पिकअप की कैटेगरी में आता है, लेकिन इसे कार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. भारत में इसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था.

टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी देश में शुरुआत से ही लोकप्रिय रही है। नवंबर 2016 में इसका आॅल न्यू सेकेंड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया था और हर महीने औसतन इसकी 2,000 यूनिट्स बिकती हैं। बाजार में Ford Endeavour से मुकाबला करने वाली इस एसयूवी के अपने कॉम्पिटीटर से कहीं ज्यादा ग्राहक हैं। आइए, जानते हैं इसकी जबर्दस्त लोकप्रियता की कुछ वजहों के बारे में…

1. Toyota के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को 2009 में लॉन्च किया गया। अपने सेगमेंट में Fortuner बेस्ट सेलिंग गाड़ी है। फुल साइज एसयूवी में इसकी ब्रैंड इमेज लंबे वक्त से बरकरार है। इसकी विश्वसनीयता इतनी है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की फ्लीट में भी शामिल है।

2. भारतीय पैटर्न के लिहाज से कार को उसकी रीसेल वैल्यू से भी परखा जाता है। टोयोटा फॉर्च्यूनर की रीसेल वैल्यू हाई है। 26 लाख से 31 लाख रुपये तक के प्राइस रेंज में आने वाले इसके मॉडल्स को अगर बेचते हैं तो भी इसकी कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आता है।

3. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टोयोटा फॉर्च्यूनर की 85 पर्सेंट ओरिजिनल वैल्यू तीन साल में वापस मिल जाती है।

4. टोयोटा का भारत में बेहतरीन सर्विस नेटवर्क भी है। यह वजह भी है कि ग्राहक इसे खरीदते वक्त इसकी सर्विसिंग को लेकर ज्यादा नहीं सोचता है। भारत में इसके 250 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं। टोयोटा रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा भी अपने ग्राहकों को देती है।

5. अन्य टोयोटा वाहनों की ही तरह इसको भी मेनटेन करना अन्य फुल साइज एसयूवीज के मुकाबले अफोर्डबल है।