टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी: ,Toyota की यह कार, ऑफरोडिंग हो या हाईवे, कहीं नहीं खाएगी मात
Parmod Kumar
Parmod Kumar
जब भी देश की पॉपुलर और दमदार एसयूवी कारों की बात आती है तो टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का नाम सबसे ऊपर आता है. यह कार अपने दमदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. हालांकि टोयोटा के पास भारत में एक और कार है, जो Fortuner से किसी मामले में कम नजर नहीं आती. यह toyota hilux है, जो वैसे तो पिकअप की कैटेगरी में आता है, लेकिन इसे कार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. भारत में इसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था.