सिरसा में चौपटा खंड के गांव बकरियांवाली से रायपुर के बीच एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम सिरसा के नागरिक अस्पताल में करवा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी अनुसार गांव बकरियावली निवासी प्रवीण जाखड़ बाइक पर सवार होकर अपने चचेरे भाई ओम प्रकाश के साथ गांव बकरियांवाली से रायपुर की तरफ जा रहा था। रास्ते में गुड़ियाखेड़ा माइनर के पास एक ट्रैक्टर चालक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर के पीछे जुड़े पलाऊ के साथ घसीटता हुआ करीब 40 फुट दूर ले गया। जब तक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर रोका तब तक बाइक चालक प्रवीण की मौत हो चुकी थी। वहीं पलाऊ का एक हिस्सा ओमप्रकाश के शरीर में घुस गया। राहगीरों ने तुरंत दोनों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं इस घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दी। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्रवीण जाखड़ को मृत घोषित कर दिया वहीं ओम प्रकाश को गंभीर हालात में हिसार रेफर कर दिया। जहां पर ओमप्रकाश की हालत नाजुक बनी हुई है। बता दें कि प्रवीण जाखड़ शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। प्रवीण जाखड़ मल्लेका गांव में पेस्टिसाइड की दुकान चलाता था। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम सिरसा के नागरिक अस्पताल में करवा रही है वहीं परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जैसे ही इस हादसे का पता गांव बकरियांवाली और आसपास के गांव में लगा तो क्षेत्र में मातम छा गया। चौपटा थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है जहां परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जा रही है वहीं घायल व्यक्ति का इलाज अग्रवाल मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है।