13 सूत्रीय मांगों को आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में अब राजनीतिक दल और ट्रेड यूनियनें भी उतर आई हैं। आज ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों और राजनीतिक दलों ने किसान आंदोलन के समर्थन में भाग लेते हुए भारत बंद को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान उन्होंने किसान मोर्चा के साथ मिलकर शहर में प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। राजनीतिक दल और ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने साफ कर दिया कि वह किसानों के साथ हैं और किसान मोर्चा जो भी फैसला लेगा उसका वह पूरा समर्थन करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर ट्रेड यूनियन के राज्य महासचिव अनिल पंवार व अन्य का कहना है कि किसानों की मांगे जायज हैं लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों की मांगों को दबाना चाहती है। शंभू बॉर्डर पर जो हालात हैं उसे सरकार ने ही अपने फायदे के लिए तैयार किए हैं। सरकार चाहती है कि किसान और पुलिस के बीच आपसी तनाव बना रहे ताकि इसका फायदा वह उठा सकें और लोगों को अपने पक्ष में कर सकें लेकिन जनता सरकार के इन इरादों को समझ चुकी है। यही कारण है कि अब जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है।
फिलहाल राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियन ने साफ कर दिया है कि वह हर हाल में किसानों के साथ खड़े हैं। किसानों को उनका हक दिलाने के बाद ही उनका आंदोलन समाप्त होगा।