हिसार (Haryana News) शहर के बाजारों में त्योहारों का उत्साह दिखने लगा है। शहर के सभी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। लोग वस्त्रों से लेकर सजावटी सामान की खरीदारी कर रहे हैं। इसी बीच बाजार में पार्किंग से लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए रविवार को पंजाबी धर्मशाला में एएसपी कुलदीप की अध्यक्षता में व्यापारी पुलिस-निगम की संयुक्त मीटिंग हुई।

- व्यापारी-पुलिस-निगम सुधारेंगे बाजारों की व्यवस्था
- संयुक्त टीमों ने किया बाजार निरीक्षण
- पुलिस के साथ तीन बाजारों के प्रधान और व्यापारी रहे मौजूद
शहर के बाजारों में त्योहारी सीजन का उत्साह दिखने लगा है। शहर के सभी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। लोग वस्त्रों से लेकर सजावटी सामान की खरीदारी कर रहे हैं। इससे व्यापारियों में खुशी की लहर है।
इसी कड़ी में बाजार में पार्किंग से लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए रविवार को पंजाबी धर्मशाला में एएसपी कुलदीप की अध्यक्षता में व्यापारी, पुलिस और निगम स्टाफ की संयुक्त मीटिंग हुई।
सभी ने मिलकर राजगुरु मार्केट से लेकर आसपास के बाजारों में यातायात व्यवस्था से लेकर पार्किंग व्यवस्था के लिए ज्वाइंट प्लान तैयार किया। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजगुरु मार्केट में करीब आठ पुलिस कमांडो तैनात किए।
संयुक्त टीमों ने किया बाजार निरीक्षण
एएसपी कुलदीप ने व्यापारी, निगम और पुलिस स्टाफ के साथ मीटिंग करने के बाद पंजाबी धर्मशाला के सामने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। व्यापारियों ने उन्हें वहां पर नौ से 12 नवंबर तक गाड़ियों की एंट्री बंद करवाने और यहां पर खाली जगह पर चार दिन के लिए फड़ मार्केट लगाने पर सहमति दी। एएससी ने निगम अधिकारियों से भी बाजारों में बेहतर व्यवस्था के लिए बातचीत की।
इसके बाद रामचाट व उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। वहां पर सुरक्षा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए करीब सात-आठ पुलिस कमांडो तैनात करवाए ताकि ग्राहकों की बेहतर सुरक्षा माहौल मिल सके। इस मौके पर राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र बजाज ने संयुक्त मीटिंग बुलाई। जिसमें एएसपी कुलदीप पहुंचे।
पुलिस के साथ तीन बाजारों के प्रधान और व्यापारी रहे मौजूद
उनके अलावा सिटी एसएचओ कुलदीप, ट्रैफिक कार्यकारी एसएचओ इंस्पेक्टर राजेंद्र सहित तीन बाजारों के प्रधान और व्यापारी मौजूद थे। जिसमें प्रधान सुरेंद्र बजाज, पूर्व प्रधान सुभाष टीनू आहुजा, रवि महता, पूर्व प्रधान महेश चौधरी, नीतिन बांगा।

















































