जाट गुवाना टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ से आ रही एक सीएनजी कार टोल प्लाजा की ओर गलत दिशा में जा रही थी। इसी दौरान सामने से नारनौल की तरफ से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद कार में लगी आग
टक्कर के बाद कार में आग लग गई। आग तेजी से फैलने के कारण कार सवार तीनों युवक गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके और कार के अंदर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों में एक युवक नीरपुर गांव का बताया जा रहा है, जबकि अन्य दो युवक नारनौल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।














































