दर्दनाक हादसा- रोहतक में सोनीपत के मां-बेटे की मौत, कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर

lalita soni

0
124

 

mother and son from sonipat died in rohtak

रोहतक – हरियाणा के रोहतक के गांव बहु अकबरपुर के पास हादसे में मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वे सोनीपत के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक धनाना गांव निवासी सेवाराम ने बताया कि उसके ताऊ के लड़के जितेंद्र का बेटा जीनत रोहतक में नौकरी करता था। साथ ही दो बच्चों का पिता है। एक बेटे की उम्र 5 तो दूसरे की दो साल है। दो बजे जीनत व ताई नीलम मोखरा बाइक पर जा रहे थे तो गांव बहुअकबरपुर के पास उनका एक्सीडेंट हो गया है। दोनों को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

मृतक जीनत के दोस्त राजेश निवासी मोखरा ने बताया कि वह उसकी बाइक के पीछे-पीछे अपनी बाइक पर चल रहा था। तभी रास्ते में बहुअकबरपुर गांव के पास राजस्थान नंबर की कार ने जीनत की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। कार से तीन युवक उतरे, जिन्होंने अपना नाम जीत सिंह, छिन्दरपाल, इन्द्रजीत निवासी अनूपगढ़ (राजस्थान) बतलाया। फिर आपस में तीनों लड़कों ने भागने की योजना बनाई। ताकि पुलिस केस से बचा जा सके। वह कार को रुकवा कर राहगीर की सहायता से जीनत व उसकी मां को निजी अस्पताल ले आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।