सोनीपत में नेशनल हाईवे-334 बी पर गांव पलड़ी कलां-खेवड़ा के बीच कैंटर की टक्कर से पिकअप गाड़ी सवार किशोर व युवक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। वह पिकअप में सब्जी लेकर गांव से दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव दोझा निवासी आरिफ ने बताया कि वह पिकअप गाड़ी में सब्जी लेकर गांव से आजादपुर मंडी दिल्ली जा रहे थे।
पिकअप में किसान व श्रमिक सवार थे। गाड़ी को ललित चला रहा था। जब उनकी गाड़ी गांव पलड़ी कलां व खेवड़ा के बीच पहुंची तो अचानक पंक्चर हो गया। जिस पर ललित टायर में पंक्चर लगवाने चला गया। अन्य सभी गाड़ी के अंदर बैठे थे। आधी रात को पीछे से एक कैंटर तेज रफ्तार में आया और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।