ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा कोहरे का असर, 16-31 दिसंबर के बीच 34 ट्रेनें कैंसल

Rajni Bishnoi

0
574
Train Cancelled: रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरे की स्थिति और ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने वाले उसके असर को देखते हुए कुछ और ट्रेनों को भी कैंसल या आंशिक रूप से निरस्त किया जा सकता है या उनके रूट बदले जा सकते हैं। इस बारे में समय-समय पर यात्रियों को जानकारी दी जाएगी।
उत्तर भारत में पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। इसका असर ट्रेन ऑपरेशन पर भी पड़ना शुरू हो गया है। हालांकि, कोरोना की वजह से इस बार विंटर सीजन में सामान्य से काफी संख्या में ही ट्रेनें चल रही हैं। केवल स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें ही चलाई जा रहीं हैं, जिनमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री ट्रैवल कर सकते हैं। अनारक्षित कैटिगरी की ट्रेनें और अन्य पैसेंजर ट्रेनें बंद हैं। ईएमयू-डीएमयू आदि भी अभी नहीं चल रहीं हैं, मगर इसके बावजूद रेलवे ने अभी से कोहरे के असर को देखते हुए इस महीने के लिए ट्रेनों का कैंसिलेशन चार्ट तैयार कर लिया है।
नॉर्दर्न रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 16 से 31 दिसंबर के बीच कुल 34 ट्रेनें कैंसल रहेंगी, जबकि 26 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटाई जाएगी और 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया जाएगा। जिन ट्रेनों को कैंसल किया जा रहा है, उनमें कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जो रोज चलती हैं या हफ्ते में 5 या 6 दिन चलती हैं। इन ट्रेनों के कैंसल होने से यात्रियों को काफी दिक्कत हो सकती है। हालांकि इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने पहले से टिकट रिजर्व करवा रखे होंगे, उन्हें किराया रिफंड किया जाएगा।

कौन-कौन सी ट्रेनें हैं कैंसल
कोहरे के मद्देनजर 16 से 31 दिसंबर के बीच जिन 34 ट्रेनों को कैंसल किया जा रहा है, उनमें आनंद विहार-सीतामढ़ी, आनंद विहार-दानापुर, दिल्ली जंक्शन-मालदा टाऊन, आनंद विहार-कामाख्या, दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार, नई दिल्ली- न्यू जलपाईगुड़ी, दिल्ल जंक्शन-कटिहार स्पेशल शामिल हैं। इनके अलावा अमृतस-हरिद्वार, अमृतसर-जयनगर, कोलकाता-अमृतसर, अमृतसर-डिब्रूगढ़, अमृतसर-अजमेर स्पेशल जैसी कुछ अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं, जो अब 31 दिसंबर तक कैंसल रहेंगी। इनके अलावा जिन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कमी गई है, उनमें रोज चलने वाली दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस अब केवल हफ्ते में दो दिन चलेगी, वहीं 6 दिन चलने वाली कानपुर-नई दिल्ली स्पेशल अब हफ्ते में केवल तीन दिन ही चलेगी।

इसी तरह गया और नई दिल्ली के बीच रोज चलने वाली ट्रेन भी हफ्ते में तीन दिन ही चलेगी, जबकि आनंद विहार से प्रतिदिन भागलपुर जाने वाली ट्रेन भी हफ्ते में केवल दो ही दिन चलेगी। नई दिल्ली-राजेंद्र नगर, नई दिल्ली-जय नगर, आनंद विहार-रक्सौल, नई दिल्ली-सहरसा, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली-राजगीर और आनंद विहार से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों की फ्रीक्वेंस भी घटाई गई है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरे की स्थिति और ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने वाले उसके असर को देखते हुए कुछ और ट्रेनों को भी कैंसल या आंशिक रूप से निरस्त किया जा सकता है या उनके रूट बदले जा सकते हैं। इस बारे में समय-समय पर यात्रियों को जानकारी दी जाएगी।