प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को सेक्टर-10 मार्किट में पहुंचकर मिट्टी के दीये खरीदे और ‘लोकल फॉर वोकल’ के नारे को सार्थक किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा देश ऋषि-मुनियों की धरती है और पुरानी संस्कृति भूलनी नहीं चाहिए। इसलिए उन्होंने मार्केट में मिट्टी के दीये बनाने और बेचने वाले कारीगरों से दीये खरीदें। उनका कहना है कि ‘लोकल फॉर वोकल’ का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है।
उन्होंने मार्केट से आज अपने बेटे नवीन वशिष्ठ के साथ पहुंचकर खरीदारी की। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अपने देश में स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि छोटे कारीगरों के घर भी दीपावली जैसा पर्व खुशी-खुशी मनाया जा सके।