छह टोल प्लाजा बंद होने से ट्रांसपोर्टरों को मिली राहत

lalita soni

0
51

यूनाइटेड फ्रंट फॉर ट्रक ट्रांसपोर्ट एंड सारथी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिख कर छह राजमार्गों से टोल प्लाजा हटाने के फैसले पर धन्यवाद किया है। राज्य में भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के मौके पर सीएम ने टोल प्लाजा हटाने का ऐलान किया था। यहां बता दें कि यह एसोसिएशन देशभर के 22 राज्यों के 104 से अधिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करती है।

पत्र में एसोसिएशन ने कहा कि एक ही राजमार्ग पर कई टोल प्लाजा होने से देशभर में ट्रक, ट्रेलर और भारी वाणिज्यिक वाहनों से परिवहन मालिकों पर वित्तीय बोझ पड़ता है। इन्हें हटाने के लिए एसोसिएशन की मांग लंबित थी। पत्र में कहा गया है कि 6 टोल प्लाजा को हटाने पर न केवल हरियाणा के निवासियों बल्कि ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करने वाले सभी लोगों ने सराहना की है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बंद होने वाले छह टोल प्लाजा में राजस्थान सीमा के पास नारनौल-निजामपुर रोड पर गांव बिशरपुर, पंजाब सीमा के पास कैथल-पटियाला रोड पर गांव तातियाना और सुबाना-कोसली-नाहर-कनीना रोड पर गांव गुज्जरवास स्थित टोल प्लाजा शामिल हैं।