सिरसा में नरमा चुगाई की मशीन कॉटन कीपर पहुंच चुकी है, आज केंद्रीय कपास अनुसंधान संसथान में किसानों के सामने इसका ट्रायल दिखाया गया, मशीन के इंजीनियर ने बताया कि ये वैरायटी पर काम करेगी, इसके लिए अलग से कॉटन की बिजाई होगी, जो 120 दिन के बाद हार्वेस्टिंग हो सकेगी, कॉटन की दुनियां में ये क्रांतिकारी कदम है, जानिए पूरा जानकारी, कीमत से लेकर कैसे काम करती है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
नरमा चुगाई की मशीन का ट्रायल| इस वैरायटी पर करेगी काम| Cotton Peekar| CICR| HAU| Hisar| Sirsa|
lalita soni













































