लक्ष्यद्वीप में भारतीय जनता पार्टी के नेता पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज किया गया है। बीजेपी नेता पर राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराने का आरोप है। मंगलवार को कावारत्ती पुलिस ने लक्षद्वीप में बीजेपी के महासचिव मोहम्मद कासिम एचके के खिलाफ कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं बीजेपी ने नेता इस उल्टे ध्वज को फहराने की फोटो सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में राष्ट्र ध्वज का निचला हिस्सा ऊपर की ओर था। पुलिस ने इस पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए बीजेपी नेता को नोटिस देकर पेश होने की बात कही है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन के मौकों पर कई बार कागज का तिरंगा हाथ में लेकर फहराया जाता है लेकिन कार्यक्रम खत्म होने पर इस तिरंगे को फेंका नहीं जाना चाहिए ये राष्ट्र ध्वज का अपमान है। इसके अलावा किसी व्यक्ति या वस्तु के अभिवादन में राष्ट्रीय ध्वज को झुकाना, किसी जगह को राष्ट्र ध्वज से ढका जाना, राष्ट्र ध्वज का झुके हुए अवस्था में फहराना, राष्ट्र ध्वज को कमर के नीचे प्रयोग करना भी उसका अपमान माना जाता है।