सिरसा में जिला मुख्यालय यानी लघु सचिवालय पर फटा तिरंगा ही लहराता रहा, जी हाँ, ये सच है, किसी की नजर इस पर क्यों नहीं पड़ी, ये बड़ा सवाल है, हालाँकि कल शहीदी दिवस था और सरकारी अवकाश भी, आज सुबह सभी अधिकारी भी अपने अपने कार्यालय में पहुंचे लेकिन इस फ़टे तिरंगे की तरफ किसी ने क्यों नहीं देखा, जब आज प्रदर्शन करने के लिए किसान पहुंचे तो उन्होंने ये मामला अधिकारीयों के नोटिस में डाला कि तिरंगा फटा हुआ है, उसके बाद आनन फानन में पुलिस कर्मचारी को भेजकर तिरंगे को उतारा गया, लेकिन ये जिम्मेदारी किसकी है, क्या ऐसे तिरंगे का अपमान होने से कोई अधिकारी जिम्मेदारी लेगा, खैर तिरंगे को उतार दिया गया है, देखिये ये वीडियो