न्यूट्रिशनिस्ट किरण ने बताया सफेद बालों को काला करने का इलाज, खुद भी इस्तेमाल कर रहीं अपनी नानी-मां का नुस्खा !

parmodkumar

0
16

आज हम आपको सफेद बालों को काला करने का एकदम नेचुरल तरीका बताने वाले हैं, जिसे न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये कोई आम नुस्खा नहीं है बल्कि पहले उनकी नानी का नुस्खा है, जिसे उनकी मां ने सीथा और अब वो इसका इस्तेमाल करती हैं। आइए जानते हैं बालों को काला करने का ये असरदार तरीका।

हमारे सिर पर एक या दो सफेद बाल भी दिख जाए तो सब बूढ़ा या बुढ़िया कहने लगते हैं। लोगों द्वारा उड़ाए जाने वाले इसी मजाक से बचने के लिए हम या तो बाल तोड़ देते हैं या फिर केमिकल वाली हेयर डाई की मदद से उन्हें काला कर देते हैं।

लेकिन आज हम आपको नूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा के बताए ऐसे नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में उनकी नानी से मां को पता चला और मां से उन्हें। ये नुस्खा आपके समय से पहले सफेद होते बालों को काला करने में मदद करेगा और मजबूती भी देगा। आइए जानते हैं बालों को काला करने वाले इस नुस्खा का तरीका।

आज हम आपको पीढ़ियों से इस्तेमाल होने वाला किरन की मां-नानी का आयुर्वेदिक पाउडर बनाने की विधि बताने वाले हैं, जो बालों को जड़ से काला करेगा और उन्हें सफेद होने से रोकेगा।

इस नुस्खे में कलौंजी के साथ-साथ और भी कई चीजों मिलाई जाने वाली है, जो बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हैं। तो फिर बिना देर किए आइए जानते हैं इस नुस्खे को बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए।

  • कलौंजी- 1 कप
  • काले तिल- 2 चम्मच
  • आमला पाउडर- 2-3 चम्मच
  • करी पत्ता- 5-6
  • नोट- आप चाहें तो इस आयुर्वेदिक पाउडर को ज्यादा मात्रा में बनाकर भी रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आप एक लोहे की कढ़ाई लें और उसमें कलौंजी, काले तिल, आमला पाउडर और करी पत्ता डालकर अच्छे से रोस्ट कर लें।
  • अब इन्हें ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इसके बाद मिक्सी में पीसकर एक पाउडर तैयार कर लें।
  • अब आप इसे जब भी इस्तेमाल करें तो बालों पर इस्तेमाल होने वाला अपने तेल को हल्का गर्म कर लें।
  • इसके बाद एक कटोरी लें और फिर गर्म तेल और 1 चम्मच कलौंजी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और फिर 10-15 मिनट तक रखने के बाद हेयर वॉश कर लें।
  • देखिए कैसे आपके सफेद बालों का रंग काला हो गया है वो भी नेचुरल।

आजकल कम उम्र में ही हमारे बाल सफेद होने लगे हैं, जिसका कारण है न्यूट्रिएंट्स की कमी होना, क्योंकि यही मूल समस्या होती है। जिसके लिए किरन ने ये आयुर्वेदिक पाउडर बनाने का तरीका बताया है, जिसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं और आवश्यक पोषण की कमी को पूरा कर सकते हैं।