फतेहाबाद की अनाज मंडी में वेयर हाउस व आढ़तियों के बीच सरसों की खरीद को लेकर जीएसटी को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को भी इस विवाद के चलते आढ़तियों ने किसानों की सरसों की खरीद बंद कर दी थी, लेकिन एसडीएम राजेश कुमार ने देर शाम को मौके पर पहुंचकर आढ़तियों व खरीद एजेंसी के अधिकारियों से बातचीत करके सरसों की खरीद को आरंभ करवा दिया था, लेकिन मंगलवार को आढ़तियों ने सरसों की खरीद से किनारा कर लिया। यहां यह भी बताया जा रहा है कि वेयर हाउस की ओर से आढ़तियों पर प्रति क्विंटल 5 फीसदी जीएसटी लगाई जा रही थी, जीएसटी की वापसी की गारंटी आढ़तियों को नहीं मिल रही थी। वहीं आढ़तियों ने भी किसानों से ढाई फीसदी जीएसटी काटना आरंभ कर दिया, जिसको लेकर मामला उलझ गया है।
मंगलवार को आढ़तियों ने फतेहाबाद की अनाज मंडी में सरसों की खरीद नहीं की। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ के प्रदेशाध्यक्ष जरनैल सिंह के नेतृत्व में मार्केट कमेटी सचिव यशपाल मेहता से मिले और सरसों की खरीद करवाने की मांग की। मार्केट कमेटी सचिव ने किसानों को आश्वासन दिया है कि बुधवार से सरसों की सरकारी खरीद आरंभ कर दी जाएगी। संगठन के सदस्यों ने किसानों से सरसों की खरीद पर जीएसटी काटने का मामला भी रखा गया, जिस पर मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि किसानों की सरसों की खरीद पर किसी प्रकार की जीएसटी नहीं काटी जाएगी।
पिछले साल सरसों की खरीद पर कोई जीएसटी नहीं लगती थी। इस बार वेयर हाउस ने सरसों की खरीद पर प्रति क्विंटल 5 फीसदी जीएसटी आढ़तियों से लेना आरंभ कर दिया है, लेकिन इसका रिफंड कब होगा, इसकी बात नहीं कही जा रही। इसी को लेकर मंगलवार को फतेहाबाद की अनाज मंडी में सरकारी दामों पर सरसों की खरीद नहीं की गई है।
भट़टूकलां व फतेहाबाद की अनाज मंडी में जीएसटी को लेकर खरीद एजेंसी व आढ़तियों के बीच विवाद चल रहा है। इस मसले को ठीक कर दिया जाएगा और बुधवार से सरसों की सरकारी खरीद आरंभ कर दी जाएगी।
 -यशपाल मेहता, मार्केट कमेटी सचिव, फतेहाबाद।
 
  
 


















































