लोकसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री शाह से सीट बंटवारे पर बातचीत के पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शीर्ष नेता शुक्रवार शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के आवास पर एकत्र हुए। राकांपा के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी शाह के साथ बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।
महाराष्ट्र सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भाजपा, शिवसेना और राकांपा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों की साझेदारी पर बातचीत कर रही है। शाह ने मंगलवार को अपने मुंबई दौरे पर पवार, फडणवीस और शिंदे के साथ बैठक की थी। महाराष्ट्र से लोकसभा के 48 सांसद आते हैं।