पीआर धान की खरीद न होने से परेशान किसानों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, की नारेबाजी

lalita soni

0
53

लगभग आधा घंटा दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे बाधित रहा। किसानों ने पीआर धान की खरीद नहीं होने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Farmers blocked the National Highway due to non-purchase of paddy in Jind

हरियाणा के जींद के उचाना में पीआर धान की खरीद नहीं होने से गुस्साए किसानों ने मंगलवार दोपहर बाद अतिरिक्त मंडी के सामने दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जाम लगा दिया और सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राॅली खड़ी कर सड़क के दोनों तरफ बैठ गए। डीएसपी अमित भाटिया, उचाना थाना प्रभारी बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने का प्रयास किया।

आखिरकार मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू, खाद्य आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर धान खरीद शुरू करवाने का आश्वासन देकर किसानों को जाम खोलने पर राजी किया। लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के दौरान किसानों ने पीआर धान की खरीद नहीं होने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
पीआर धान की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने मंगलवार दोपहर बाद अतिरिक्त मंडी के सामने नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राॅली खड़ी कर जाम लगा दिया। किसानों ने बताया कि जो मिलर पीआर धान की खरीद करने के लिए आते हैं वो खुद के मीटर से ही पीआर धान की नमी की जांच करते हैं। प्रशासन को चाहिए कि जो मार्केट कमेटी का मीटर है उससे ही नमी की जांच की जाए।
नमी के नाम पर भी कटौती की जाती है। यहां पर दो ही मिल अलॉट हैं जबकि पिछले पीआर धान के सीजन में छह मिल अलॉट किए गए थे। एक-एक सप्ताह मंडी में अपनी फसल को बेचने के लिए बैठे हुए हैं, लेकिन उनकी फसल नहीं बिक रही है। मजबूरी में किसानों द्वारा रोड जाम करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेत्री सुमन बेदी, किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि किसानों को पीआर में नमी के नाम पर परेशान किया जा रहा है। डिप्टी सीएम के हलके में पीआर खरीद का ये हाल है ऐसा हाल तो आसपास की किसी मंडी में नहीं है। किसान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडी में रुक रहे हैं।
जाम लगने की सूचना मिलने पर डीएसपी अमित भाटिया, उचाना थाना प्रभारी बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने का प्रयास किया। आखिरकार मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू, खाद्य आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर खरीद शुरू करवाने का आश्वासन देकर किसानों को जाम खोलने पर राजी किया। लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के दौरान किसानों ने पीआर की खरीद नहीं होने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने कहा कि मार्केट कमेटी का नमी जांच मीटर भी साथ में मार्केट कमेटी कर्मचारी के पास होता है। मिलर अलॉट सरकार द्वारा किए जाते है। जिस पीआर में नमी अधिक है वो ही नहीं बिक रही है। साफ, सूखी पीआर धान लेकर किसान लेकर आए ताकि उनकी आते ही पीआर बिक सकें।