हरियाणा के झज्जर जिले में एक शातिर बदमाश ने फर्जी SP बनकर पुलिस वालों को ही परेशान किया। उसने SP वसीम अकरम की फोटो व्हाट्सेएप पर लगाकर पुलिस अधिकारियों को ही मैसेज भेजने शुरू कर दिए। बदमाश शहर में पुलिस की मूवमेंट और गश्त के बारे में पूछने लगा तो अधिकारियों को शक हो गया। SP ऑफिस को इसकी जानकारी दी गई।साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से झज्जर जिले के कई SHO और चौकी इंचार्ज के पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर पुलिस की मूवमेंट और गश्त पूछी जा रही थी। उक्त नंबर पर झज्जर के SP वसीम अकरम की वर्दी पहने हुए फोटो लगी थी। साथ ही नीचे उनका नाम भी लिखा था। एक दूसरे नंबर पर भी SP की फोटो लगी थी, जबकि नाम भीम सिंह कमिश्नर IAS लिखा हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने साइबर सिक्योरिटी इंचार्ज देवेन्द्र से बात की। शुरूआत में पुलिस अधिकारियों को लगा कि SP वसीम अकरम के नंबर बदल गए हैं, लेकिन जब साइबर सिक्योरिटी इंचार्ज तक बात पहुंची तो उन्होंने अपने स्तर पर पता किया।जानकारी जुटाने पर पता चला कि किसी भी अधिकारी के सरकारी नंबर चेंज नहीं हुए, बल्कि कोई बदमाश SP वसीम अकरम की फोटो लगाकर मैसेज कर रहा है। पूरी जानकारी जुटाने के बाद उक्त दोनों नंबरों के खिलाफ साइबर थाना झज्जर में शिकायत दी गई।
फर्जी SP बनकर पुलिस को किया परेशान: SP की फोटो लगाकर व्हाट्सऐप पर भेजे मैसेज
Parmod Kumar