Twitter ने एक घंटे के लिए लॉक किया रविशंकर प्रसाद का अकाउंट, कहा-पॉलिसी का उल्लंघन किया।

Parmod Kumar

0
510

माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट करीब एक घंटे तक लॉक रखा। इसके पीछे कंपनी ने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन को कारण बताया। घंटेभर बाद दोबारा उसने प्रसाद का ट्विटर अकाउंट अनलॉक किया। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसे लेकर ट्विटर पर जमकर बरसे उन्‍होंने कहा कि यह मनमानी की हद है। अकाउंट अनलॉक होते ही प्रसाद ट्विटर पर जमकर बरसे। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘दोस्तों! आज कुछ बहुत ही अनोखा हुआ। ट्विटर ने लगभग एक घंटे तक मेरे अकाउंट तक मुझे एक्‍सेस देने से इनकार कर दिया। इसके पीछे वजह अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन बताई गई। बाद में उसने मुझे खाते तक एक्‍सेस दिया।’