दो भाई, दोनों तबाही… वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 1 तो विराट कोहली भी पहुंचे एकदम करीब, टॉप 10 में गजब फेरबदल

parmodkumar

0
5

नई दिल्ली: आईसीसी ने नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तगड़ा प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को रैंकिंग में साफ तौर पर फायदा देखने को मिला है। पिछले हफ्ते तक नंबर 4 पर रहने वाले विराट अब वनडे रैकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने अपना पहला स्थान अभी भी बरकरार रखा है।

विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। विराट के अब रैंकिंग में 773 रेटिंग अंक हो चुके हैं और उन्हें 2 स्थान का फायदा हुआ है। वहीं रोहित शर्मा 781 अंक के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा डेरिल मिचेल एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं और उनके 766 अंक हैं। इसके अलावा इब्राहिम जादरान (764) चौथे और शुभमन गिल (723) पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

विराट कोहली ने बनाए थे 300 से ज्यादा रन
विराट कोहली ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अविश्वसनीय रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इस पूरी सीरीज में अपने बल्ले से कमाल दिखाया, जिसके दम पर भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। कोहली ने लगातार दो शतक और एक तेज अर्धशतक बनाकर अपनी शानदार फॉर्म को दर्शाया। तीन मैचों की सीरीज में विराट कोहली ने 302 रन बनाए। उनके इस प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

रोहित शर्मा का तगड़ा प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई और भारत को 2-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। भले ही वह कोई बड़ा शतक नहीं बना पाए, लेकिन उन्होंने ओपनर के तौर पर दो महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जो टीम की जीत के लिए आधार बनीं। पहले वनडे में 57 रन बनाने के बाद, उन्होंने निर्णायक तीसरे वनडे में 75 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 155 रनों की मजबूत साझेदारी की, जिससे टीम को 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में आसानी हुई। इस सीरीज के दौरान, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने का बड़ा कारनामा भी किया।