कैथल में तालाब में कार डूबने से दो की मौत, बाबा लदाना गांव में राजपुरी डेरा स्थित तालाब पर हादसा

lalita soni

0
106

कार चलाना सीखते वक्त हादसा हुआ है। युवक को बचाने में ठेकेदार की भी जान चली गई। तैरना जानने से साधु ने खुद के साथ किशोर को बचाया है। घटना रविवार को रात करीब नौ बजे की है।

Haryana: Two died after car drowned in a pond in Kaithal

हरियाणा के कैथल में बाबा लदाना गांव स्थित बाबा राजपुरी डेरा स्थित तालाब के पानी में रविवार रात कार डूबने से एक 18 वर्षीय युवक और ठेकेदार (48) की मौत हो गई। युवक कार चलाना सीख रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर गाड़ी पानी में गिर गई। तैरना जानने से साधु ने खुद के साथ किशोर को तो बचा लिया लेकिन युवक कार में फंस गया। बाद में उसे बचाने के लिए कार मालिक ठेकेदार पानी में कूदा लेकिन वह भी बाहर नहीं निकल सका और उसकी भी जान चली गई।

घटना रविवार को रात करीब नौ बजे की है। तालाब में कार गिरने की सूचना जैसे ही डेरे के महंत दूजपुरी को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाकर शवों को पानी से निकलवाया। मरने वालों में राजस्थान के अलवर के गांव रहली निवासी संजय (18) और ठेकेदार मदन लाल (48) शामिल हैं। बाद में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
महंत दूजपुरी ने बताया कि राजस्थान के अलवर के गांव रहली निवासी ठेकेदार मदन लाल पत्थर लगाने का काम करता था। वह गांव के 10-11 मजदूरों के साथ डेरे में पत्थर लगाने का काम कर रहा था। वे करीब पांच माह से डेरे में ही रह रहे थे। ठेकेदार मदन लाल ने अपने कार्यों के लिए किसी व्यक्ति से कार खरीदी थी। ठेकेदार के साथ आए युवक कई बार कार चलाना सीखने के लिए उसे सड़क पर निकाल लेते थे। रविवार को भी रात संजय ने कार चलाना सीखने के लिए निकाली। उसके साथ कार में ठेकेदार का बेटा कृष्ण (16) और साधु पुजारी लोकेशपुरी भी बैठ गए।

महंत दूजपुरी ने बताया कि संजय कार चला रहा था। कृष्ण उसके साथ आगे और पीछे साधु लोकेशपुरी बैठ गया। वे कार सीखते हुए जैसे ही तालाब के पास से निकलने लगे तो गाड़ी एकदम से अनियंत्रित हो गई और तालाब में गिर गई। डेरे का पुजारी लोकेशपुरी तैरना जानता था। उसने कार से निकलकर स्वयं व किशोर कृष्ण को तो बचा लिया, लेकिन संजय पानी के अंदर ही रह गया। जैसे ही ठेकेदार मदन लाल उसे बचाने के लिए पानी में कूदा लेकिन पानी में फंसकर उसकी भी मौत हो गई।

संगतपुरा चौकी इंचार्ज अनवर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों मृतकों के शवों को गोताखोरों की सहायता से तालाब से बाहर निकाला गया। इस बारे में मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए। मामले में पुलिस ने किशोर कृष्ण के ब्यान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।