भिवानी पहुंची UP की 2 महिला इन्फ्लुएंसर: कार्यक्रम के बीच चले थप्पड़ और सैंडल, खरकिया-अंजलि के सॉन्ग प्रमोशन

parmodkumar

0
3

गांव खरक कलां में हरियाणवी गायक दिलेर खरकिया और हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव के नए गाने के प्रमोशन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में दो महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बीच जलकर थप्पड़ और सैंडल चले। ये वारदात वहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वहीं कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि दोनों ही तरफ से हुई मारपीट में बात पुलिस तक नहीं पहुंची वहीं आयोजकों ने भी इस प्रकरण में चुप्पी साध ली।

गांव खरककलां में हरियाणवी गायक राजेंद्र खरकिया के यहां फार्म हाउस पर बने स्टूडियो में उनके बेटे दिलेर खरकिया और अंजलि राघव का नया गाना को लेकर प्रमोशन कार्यक्रम सोमवार देर शाम को रखा गया था। ये कार्यक्रम देर रात 11 बजे के बाद तक चला। इसी दौरान ईशा और प्रिया के बीच खाना खाने के दौरान झड़प हो गई। प्रिया ने ईशा को पहले थप्पड़ जड़ दिया, इसके बाद ईशा ने सैंडल से से प्रिया के माथे पर वार कर दिया।

जिसके बाद उसके माथे पर खून आ गए और वह बेसुध होकर नीचे गिर गई। आसपास मौजूद कलाकारों ने उसे संभाला और होश में लाने का प्रयास किया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भे ले जाया गया। जहां उसकी मरहम पट्टी कराई गई। इस मारपीट की बात कार्यक्रम में फैली तो कालाकारों ने इसे आपसी मनमुटाव को लेकर मामला रफादफा करने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर कलाकारों की जाति को लेकर भी टिप्पणी किए जाने को लेकर बातें शेयर की गई हैं।

दोनों ही महिला कलाकार उत्तर प्रदेश की हैं, जो हरियाणा में गायक दिलेर खरकिया और अंजलि राघव के नए गाने के प्रमोशन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस कार्यक्रम में हरियाणा व अन्य प्रांतों से भी कलाकारों ने हिस्सा लिया था। शाम चार बजे आरंभ हुआ कार्यक्रम देर रात 11 बजे के बाद तक चला, लेकिन विवाद के बाद ये कार्यक्रम समाप्त कर दिया। बताया जा रहा है कि ईशा राठी और प्रिया खारी दोनों ही कोरियोग्राफर अभि काशीयाल के साथ वीडियो बना चुकी हैं, लेकिन कुछ समय पहले कशियाल ईशा राठी के साथ वीडियो बनाने लगे। इसके बाद प्रिया खारी ने उनके साथ काम शुरू किया।

यहीं से दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया था। प्रिया खारी ने इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उसने बताया कि वे कार्यक्रम में शाम करीब साढ़े छह बजे पहुंचे थे। वीडियो शूट के बाद वह खाना खाने गए थे। इसी दौरान वहां ईशा राठी भी मौजूद थी। दोनों कलाकारों में आपसी टिप्पणी को लेकर तनाव बढ़ा और विवाद थप्पड़ और सैंडल मारने तक पहुंच गया।

प्रिया ने ईशा को थप्पड़ मारा था और इसके बाद ईशा ने सेंडल प्रिया के माथे पर मार दिया। जिससे प्रिया के माथे पर खून आया और वह मौके पर बेसुध होकर गिर गई। हालांकि इस पूरे प्रकरण में आयोजकों ने चुप्पी साध ली और इस मामले में सोशल मीडिया पर भी कलाकारों से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करने की अपील की गई।