रेलवे स्टेशन से दो इंटर-स्टेट हथियार तस्कर गिरफ्तार, जेल से मिले ऑर्डर की डिलीवरी करने पहुंचे थे

parmod kumar

0
144

आरोपियों से छह देशी पिस्टल और छह गोलियां बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपी तरनतारन के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान सिंह सुमितपाल निवासी गांव ओठिया और अर्शदीप निवासी गांव छब्बा के रूप में हुई है। दोनों आतंकी लखबीर लंडा के गुर्गे हैं।

एसएसओसी की ओर से केंद्रीय गुप्तचर एजेसियों से मिली इनपुर के आधार पर अमृतसर में नाकाबंदी का जाला बिछा कर आरोपियों को रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने वाले रास्ते के पास रविवार दिन रात दबोच लिया।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जेल में बैठे गैंगस्टरों के ऑर्डर पर अमृतसर में हथियारों की खेप सप्लाई करने के लिए आए थे। इन तस्करों के लिंक विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के साथ भी जुड़े हुए है।