पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा दिया तथा शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुुरा हाल था।
गदपुुरी थाना क्षेत्र गांव धतीर में एशियन पेंट नामक कंपनी है। उस कंपनी में पेंट बनाया जाता है और काफी संख्या में कर्मचारी व मजदूर काम करते हैं। शनिवार देर सांय कंपनी में पेंट वाले टैंक की सफाई का काम चल रहा था।
उसी टैंक में सफाई करने के लिए पांच मजदूर उतरकर सफाई कर रहे थे कि अचानक मजदूरों का दम घुटने लगा। उनकी तबियत खराब होने लगी और वहां चीख पुकार मच गई। यह देख वहां अन्य मजदूर आ गए और जल्द सभी पांचों मजदूरों को टैंक के अंदर से बाहर निकाला। पांंचों मजदूूरों की हालत अधिक खराब होते देख उन्हें जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां जहरीली गैस के चलते दम घुटने से दो मजदूूरों हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी सियाराम और ग्वालियर मध्य प्रदेश निवासी राधे की मौत हो गई। जबकि हरदोई उत्तर प्रदेश के रहने वाले अन्य तीन मजदूरों सोहित, अशोक और पलवल के गांव पातली निवासी रोहित की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें पलवल के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कंपनी में इस घटना की सूचना मिलते ही पांचों मजदूरों के परिजन तथा उनके अन्य साथी अस्पताल में पहुंच गए। उधर कंपनी के अधिकारी भी अस्पताल में पहुंच गए। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो गदपुरी थाना पुलिस मौके पर आ गई।