दुनिया भर में टेस्ला के ऐसे कई ग्राहक हैं जिन्होंने कंपनी के खिलाफ मुकदमे दायर किए हैं। कैलिफोर्निया की रहने वाली एक महिला मल्लोरी हार्कोर्ट भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिक कार निर्माता पर मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया कि टेस्ला मॉडल X की डिजाइन में एक खामी थी। जिसकी वजह से उनके दो साल के बेटे ने ईवी को स्टार्ट कर दिया और उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। यह घटना ऐसे समय में हुई थी जब गर्भ में उनका दूसरा बच्चा था। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना 2018 में हुई थी और हार्कोर्ट ने इसके लिए वाहन निर्माता पर मुकदमा दायर किया है|
दो साल के बच्चे ने स्टार्ट किया Model X, मां पर चढ़ाई ईवी, महिला ने टेस्ला पर दायर किया मुकदमा
Parmod Kumar
 
  
 





















































