गांव सूलीखेड़ा से शेखुपुर रोड पर ट्रेक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बुधवार को पुलिस ने मृतक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक भागीराम के खिलाफ लापरवाही से ट्रेक्टर चलाने का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष की बच्ची कोमल अपनी माता रानीदेवी निवासी भट्टूकलां के साथ सूलीखेड़ा से शेखुपुर कि ओर जा रही थी कि तभी सामने से आ रहे ट्रेक्टर की चपेट में आने से कोमल गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे तुरन्त भट्टूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। उसकी गम्भीर अवस्था के चलते उसे अग्रोहा मेडिकल के बाद हिसार ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को दिए बयान में रानी देवी ने बताया कि वह गांव सूलीखेड़ा में किसान राजेन्द्र के खेत में नरमा चुनने गई हुई थी। दोपहर को जब वह सूलीखेड़ा से पीने का पानी लेकर खेत में वापस जा रही थी तो उसकी बच्ची कोमल उसके साथ आगे चल रही थी। तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेक्टर ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई।