यूजीसी ग्रांट कमीशन ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब 30 मई, 2022 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। यूजीसी अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। उम्मीदवार अपना यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आपना आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि यूजीसी नेट की दिसंबर 2021 और जून 2022 के संयुक्त सत्र की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। छात्र अब 30 मई तक आवेदन जमा कर सकेंगे। उम्होंने उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करने का सुझाव दिया है। नेट परीक्षा जून 2022 के पहले / दूसरे सप्ताह में आयोजित की जानी थी। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब एनटीए ने यूजीसी-नेट के लिए आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। इन परिवर्तनों को करने की समय सीमा 23 मई, 2022 रात 9 बजे थी।
यूजीसी ने नेट परीक्षा के लिए बढ़ाई आवेदन की तारीख
Parmod Kumar