UGC ने डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की, हरियाणा के इन विश्वविद्यालयों का सूची में नाम

parmod kumar

0
62

इस साल दूसरी डेडलाइन 30 मई बीतने के बाद भी इन विश्वविद्यालयों ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की। इनमें यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, समेत अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों के नाम हैं।

यूजीसी के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी की ओर से बुधवार को इन विश्वविद्यालयों की सूची सार्वजनिक की गई। इनमें सर्वाधिक 108 स्टेट यूनिवर्सिटी हैं। जबकि 47 निजी विश्वविद्यालय और दो डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी की सूची में दिल्ली के मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग और इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट का नाम शामिल है।

स्टेट यूनिवर्सिटी की सूची में यूपी की सबसे अधिक 10, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सात-सात और चार उत्तराखंड की हैं। डिफॉल्टर की सूची में हरियाणा की महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी करनाल, सोनीपत की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा और जगन्नाथ यूनिवर्सिटी झज्जर का नाम शामिल है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से एकमात्र माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी और हिमाचल प्रदेश की अर्नी यूनिवर्सिटी है। वहीं, दिल्ली की दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नाम भी शामिल है।