उमेद लोहान का JJP पर पलटवार, राजस्थान में चुनाव लड़ने की बात ये दिया ये जवाब!

Parmod Kumar

0
224

इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता उमेद सिंह लोहान सिरसा पहुंचे, उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर की रैली को लेकर पुरे प्रदेश में जा रहे हैं, मीटिंग ले रहे हैं, लाखों लोग रैली में पहुंचेंगे, उन्होंने जेजेपी पर भी पलटवार किया, कहा कि कभी चौधरी देवीलाल का बहुत बड़ा मजबूत गढ़ होता था राजस्थान, ये गढ़ उस समय भी था जब अजय चौटाला दाता रामगढ़ से जीते, फिर नोहर से भी जीते लेकिन बाद में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने और सम्पर्क नहीं रखने से लोगों के बीच में धीरे धीरे कम हो गया, आज क्या हालात होंगे वो समय बताएगा, देखिये ये वीडियो