तापमान के साथ लाेड बढ़ने से शहर में आधे से एक घंटे व ग्रामीण क्षेत्राें में लग रहे 4 से 5 घंटे के अघोषित कट

Parmod Kumar

0
146

गर्मी में आधा से एक घंटे तक के अघोषित बिजली कटाें ने लाेगाें की रात की नींद व दिन का चैन हराम कर दिया है। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इसके चलते पावर ग्रिड ओवरलाेड चल रहे हैं। इसके चलते 24 की बजाए जिले में अब 19 से 20 घंटे ही बिजली सप्लाई दी जा रही है। इसमें भी हर राेज पांच से सात बार अघोषित कट लग रहे हैं। बिजली निगम की तरफ से पूरे जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्राें में जगमग याेजना के तहत 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्राें में 20 से 23 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जा रही थी। दस दिन से तापमान में बढ़ोतरी का सबसे अधिक बुरा असर बिजली आपूर्ति पर देखने काे मिल रहा है। जिले में पहले जहां 22 से 24 घंटे बिजली आपूर्ति हाे रही थी वहीं गर्मी में अब 4 से 5 घंटे तक के अघोषित कटाें के कारण जिलावासियों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तापमान बढ़ने से पावर ग्रिड ओवरलाेड चल रहे हैं। इसके चलते जिले में स्थित 132 केवी स्टेशनाें पर जब पावर कट की सूचना पहुंचती है ताे जिले में बिजली के अघोषित कट लग रहे हैं। इसी तरह से 33 केवी सब स्टेशनाें से आधा घंटे से एक घंटे तक कट लग रहे हैं। इसके अलावा ट्रांसफार्मर आवरलाेड हाेने के कारण फ्यूज उड़ने व ट्रांसफार्मर डैमेज के कारण भी प्रभावित क्षेत्राें में कई बार तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रहती है। शहर में बिजली की खपत 54 लाख यूनिट से बढ़कर 68 लाख यूनिट तक पहुंच गई है। इससे फाल्ट बढ़े व ट्रांसफार्मर जवाब देने लग गए है। बिजली निगम ग्रामीण क्षेत्राें में सुचारू बिजली आपूर्ति कर रहा है।