इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा था कि रानियां में रणजीत सिंह ने पैसा बांटा था, अगर वो इस बात को खंडन करते हैं तो मैं उस आदमी को लाकर खड़ा कर दूंगा जिससे पैसा लिया गया, आज रणजीत चौटाला ने कहा कि मैंने उसका जवाब दे दिया था, उसके बाद अभय ने कुछ नहीं किया, मैंने कहा कि या तो मैं तेरे घर आ जाऊंगा या मेरी खोट्ठी आजा, अब हमारा ठीक हो गया, अब हमारा चाचा भतीजा का झगड़ा क्यों करवाते हो? फ़ोन पर भी बात होती है, हम अब पूर्ण विराम पर आ गए, देखिये ये वीडियो
भतीजे के सवाल पर चाचा का जवाब, हमारा ठीक हो गया है, अब झगड़ा क्यों करवाते हो?
Parmod Kumar