पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल के मुताबिक अप्रैल 2020 से अभी तक 27 लाख से ज्यादा कृषकों के पेमेंट फेल हो गए हैं। गौरतलब है कि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को साल में तीन किस्तों में 6 हजार रुपए देती है। इस स्कीम के तहत हर किस्त में किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। लाभार्थी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह जान सकते हैं कि कितनी किस्त मिली और कौन-सी रोक दी गई है।
1. सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. अब राइट साइट पर Farmers Corner के विकल्प पर जाएं।
3. अब Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. एक नया पेज ओपन होगा। यहां आधार नंबर, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें
5. अब नंबर डालकर गेट डाटा पर क्लिक करना होगा।
6. सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी सामने आ जाएगी।
7. अगर FTO is generated and Payment Confirmation is pending लिखा हुआ है। इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर प्रोसेस शुरू हो गई है। जल्द ही खाते में रकम आ जाएगी।
क्यो अटक जाती है किस्त
अगर बैंक खाते में किस्त नहीं आई है, तो डॉक्यूमेंट की कमी के कारण ऐसा हो सकता है। लाभार्थियों के आधार नंबर और खाता नंबर में कुछ गलत हो सकता है। ऐसा होने पर पैसे नहीं मिलते हैं। वहीं किसान घर बैठे भी गलतियों को सुधार सकते हैं।
1. सबसे पहले https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
2. फिर फॉर्मर कॉर्नर में जाकर Edit Aadhaar Details के विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना होगा।
4. अगर केवल नाम गलत दर्ज है। यानी फॉर्म और आधार के नाम अलग-अलग है, तो इसे ठीक कर सकते हैं।
5. अन्य गलती होने पर लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करना होगा।
6. वहीं वेबसाइट की Helpdesk ऑप्शन पर जाकर आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर की गलती को सुधार सकते हैं।