हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र में सब्जियों की खेती होती है, इनदिनों सब्जियों में महंगाई चल रही है, इस खेल को समझने के लिए आज हमने सब्जियों की खेती करने वाले किसानों से बातचीत की, भिंडी की फसल तैयार है, किसान की भिंडी 25 रुपये किलो बिक रही है जबकि व्यापारी के रेट 80 रुपये हैं, समझिये इस पुरे खेल को, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
सब्जियों की महंगाई का खेल यहां से समझिये, किसान की भिंडी 25 रुपये, मंडी में 80 रुपये क्यों?
Parmod Kumar


















































