कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नगर प्रवास के दौरान शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के नेता जिस दिन चाहेंगें, उस दिन सरकार उनसे बातचीत कर समाधान का रास्ता निकाल लेगी। अब उन पर निर्भर करता है कि वे समाधान कब चाहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि असम व पं-बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असम व पं-बंगाल में पहले चरण का मतदान हुआ है। असम में तो भाजपा की सरकार थी। भाजपा सरकार ने जनहित में बेहतर कार्य किया है। शांति, सुरक्षा और विकास के बिंदुओं पर सरकार ने काफी काम किया है। इसका अहसास असम के लोगों को है। निश्चित तौर पर इसका लाभ भाजपा को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के संरक्षण में पश्चिम बंगाल में जिस तरह का आराजकता का माहौल बना है, उससे साफ हो गया है कि वहां अगली सरकार भाजपा की ही होगी।
परंपराओं का दीप बुझ गया तो समाज व जीवन निष्प्राण हो जाएंगेंः होली पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया ने साधे हुए शब्दों में ट्वीट करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। पूर्व मंत्री ने ट्वीट किया है कि माना कि जीवन की रक्षा पहला धर्म है, पर संकट काल में भी परंपराओं का दीप बुझ गया तो समाज व जीवन निष्प्राण हो जाएगा। अनेक गांवों व नगरों में आज भी सार्वजनिक होलिका की अग्नि से घर की होली जलती है। भले ही यह प्रतीकात्माक हो।