एक सवाल के जवाब में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में 2018 में यह एजेंसी नियुक्त की गई थी। इको ग्रीन नाम की इस कंपनी में चाइनीज पैसा लगा हुआ है। पूरा मलबा साफ करने के लिए इस कंपनी को काम सौंपा गया था। कंपनी ने धेल्ले का भी काम नहीं किया। मैंने हरियाणा सरकार से निवेदन किया है कि इस कंपनी की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जाए। जो अधिकारी ,नेता इसमें दोषी मिलें उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
दक्षिण हरियाणा के लोगों में रोष के सवाल पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रोष तो है ही । इतिहास के हिसाब से भी देखा जाए तो सबसे पुराना राज्यमंत्री मैं हूं। सीएम के सवाल पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी का फैसला हो चुका है कि नायब सिंह सीएम का चेहरा होंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि इंसाफ मंच एक राजनीतिक नहीं सामाजिक मंच है। मेरी बेटी आरती इंसाफ मंच को संभालती हैं। इंसाफ मंच ने कोविड में लोगों के लिए बेहतरीन काम किए।