पारम्परिक फसलों में किसानों को ज्यादा मुनाफा नहीं मिल रहा है जिस कारण बहुत से किसान खेती छोड़ रहे हैं या फिर पारम्परिक फसलों का बदल ढूंढ रहे हैं ताकि उन्हें ज्यादा बचत हो सके। किसान भाइयों अगर आप भी पारम्परिक खेती के बदले कुछ और करना चाहते हैं या फिर पारम्परिक खेती के साथ अपना कोई और व्यवसाय करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक सबसे अनोखी खेती के बारे में जानकारी देने वाले हैं। किसान भाइयों हम बात कर रहे हैं काली मक्खी की खेती के बारे में। काली मक्खी की खेती किसानों को मालामाल कर देगी और किसान इसमें बहुत अच्छी कमाई कर सकेंगे। आज हम आपको काली मक्खी की खेती के बारे में पूरी जानकारी देंगे। काली मक्खी की खेती करके आप इससे कम्पोस्ट भी तैयार कर सकते हैं और साथ ही इसे फिश और पोल्ट्री फीड के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यानि इस काली मक्खी की खेती में किसान कई तरिके से कमाई कर सकते हैं। इस मक्खी की सबसे खास बात ये है कि ये अपने आप को सिर्फ 45 दिन के अंदर 250 से 500 गुना तक बढ़ा लेती है। इस मक्खी की खेती को किसान छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते हैं और कम लागत में भी बहुत बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।
















































