जेजेपी के प्रधान महासचिव ने राजनीती से ऊपर उठकर डबवाली में एक अनूठी पहल शुरू की है, अयाश संस्था को आज लॉन्च किया है, इसके तलत नशे से पीड़ित युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए सेफ डबवाली अभियान की शुरुआत की गयी है, ये संस्था पीड़ित युवाओं से मिलकर उनकी काउंसलिंग करेगी, उनका नशा छुड़ाएगी, इसके बाद उनका पुनर्वास करवाएगी, इसके साथ डबवाली हलके के सभी 70 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएगी, जिसमें युवा सरकारी नौकरी और कंपीटिशन एग्जाम की तैयारी कर सकेंगे, दिग्गविजय चौटाला ने कहा है कि सेफ डबवाली मुहीम से जुड़ने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी आगे आएं, सभी मिलजुलकर काम करेंगे तभी डबवाली को सेफ बना सकेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
होम Haryana News दिग्गविजय चौटाला की अनूठी पहल| नशा छुड़ाएंगे-लाइब्रेरी बनाएंगे| Diggvijay Choutala| Safe Dabwali|
दिग्गविजय चौटाला की अनूठी पहल| नशा छुड़ाएंगे-लाइब्रेरी बनाएंगे| Diggvijay Choutala| Safe Dabwali|
parmod kumar