UP Budget 2023-24 : “योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का.

Parmod Kumar

0
96

 उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में योगी सरकार का बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बड़े ही शायराना अंदाज में अपना बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा, “योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का. ये अद्भुत रंगीन करेगा, आने वाली होली को”। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023 2024 के लिए GSDP में वृद्धि की दर 19 प्रतिशत अनुमानित की गई है। वैश्विक मंदी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की विकास दर उत्साहजनक है। वर्ष 2017 के पूर्व प्रदेश की बेरोजगारी दर 14.4 प्रतिशत थी, आज यह घटकर लगभग 4.2 प्रतिशत हो गई है।

2024 चुनाव से पहले खास होगा योगी सरकार का 2023-24 का बजट, सभी विभागों को क्यों मिली ये हिदायत | Yogi government's 2023-24 budget will be special before 2024 elections - Hindi Oneindia

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहुंचने से पहले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि हर बजट ऐतिहासिक बोला जाता है लेकिन सच्चाई ये हैं कि अभी तक जो 6 बजट आए हैं उसमें नहीं लगता कि किसान, युवा या बेरोजगारी के लिए कोई बड़े फैसले लिए हो। अगर बड़े फैसले लिए होते तो आज यूपी की अर्थव्यवस्था न जाने कहां पहुंच गई होती। अखिलेश यादव ने कहा कि 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का जो सपना इन्होंने दिखाया है तो मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जी विपक्ष और जनता को बताएंगे कि उन्होंने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं।

7 लाख करोड़ का हो सकता है बजट

साल 2023-2024 का बजट 7 लाख करोड़ रुपए के करीब है। जिसमें युवाओं, महिलाओं और किसानों को सशक्त करने पर जोर दिया जा रहा है। इससे पहले यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश में आज बजट काफी लोकलुभावन हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बजट को एक बड़े के रूप में बड़ी योजनाओं का ऐलान कर करते हैं।

बजट से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और सूबे में योगी के साथ भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार है। जैसे केंद्र का बजट आने के बाद विपक्ष बौखलाया है, कुछ ऐसा ही हाल अब राज्य का बजट आने के बाद देखा जा सकता है। इधर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में अभी तक योगी सरकार 6 बजट पेश कर चुकी है, इसमें क्या मिला है? जब 6 बजटों में किसी को कुछ नहीं मिला तो अब क्या मिलेगा?