आज घोषित होगा यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

Parmod Kumar

0
161

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आज यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। प्रोविजनल आंसर-की 4 जुलाई 2022 को जारी की गई थी। प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद आज रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 जून 2022 से 30 जून 2022 तक किया गया था। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के अनुसार हुई थी। परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी। परीक्षा का समय 2.30 घंटे का था। परीक्षा में 1 लाख 50 हजार के करीब परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को राज्य के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट घोषित होने के बाद जल्द ही दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू होगी। दाखिला प्रक्रिया का कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं जारी की गई है।