Upcoming SUVs: साल 2026 में एसयूवी की आएगी बाढ़, Avinya और Duster समेत इन 10 पर रहेंगी निगाहें

parmodkumar

0
26

New SUV Launches In 2026: एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों का इंडियंस और इंडियन मार्केट पर खुमार बढ़ने वाला है। जी हां, अगले साल, यानी 2026 में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक नई एसयूवी आ रही हैं, जिनमें डस्टर जैसे आइकॉनिक मॉडल की वापसी के साथ ही टाटा मोटर्स की सबसे लग्जरी कार अविन्या भी शामिल हैं। अगले साल मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा के साथ ही किआ इंडिया की नई सेल्टॉस की कीमत का भी खुलासा होने जा रहा है। बाकी महिंद्रा की एक्सयूवी 7एक्सओ, टाटा मोटर्स की पंच फेसलिफ्ट और सिएरा ईवी के साथ ही हुंडई और निसान की नई एसयूवी भी लॉन्च होगी। आइए, इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

साल 2026 की शुरुआत ही धमाकेदार होने वाली है, जहं कम से कम 3 नई एसयूवी आएंगी। जी हां, जनवरी 2026 में 2 तारीख को किआ इंडिया अपनी ऑल न्यू सेल्टॉस की कीमत का खुलासा करेगी। इसके बाद 5-6 जनवरी को महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी एक्सयूवी700 के फेसलिफ्ट मॉडल एक्सयूवी 7एक्सओ को लॉन्च करेगी। इसके बाद 26 जनवरी को न्यू जेनरेशन रेनो डस्टर से पर्दा उठेगा और माना जा रहा है कंपनी नई डस्टर की कीमत का भी खुलासा कर सकती है।

टाटा की 3 नई एसयूवी आ रही है
टाटा मोटर्स के लिए अगला साल भी काफी जबरदस्त रहने वाला है। जी हां, इस साल, यानी 2025 में टाटा की आइकॉनिक एसयूवी सिएरा की वापसी हुई और अब अगले साल, यानी 2026 में इसके इलेक्ट्रिक मॉडल सिएरा ईवी को लॉन्च किया जाएगा। टाटा अगले साल के मध्य तक अपनी सबसे किफायती एसयूवी पंच का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च कर देगी, जिसमें बेहतर लुक-फीचर्स देखने को मिलेंगे। टाटा मोटर्स के लिए साल 2026 इसलिए और ज्यादा खास होगा, क्योंकि कंपनी अपना सबसे महंगा मॉडल अविन्या लॉन्च करने जा रही है, जिसमें फ्यूचरिस्टिक लुक और अल्ट्रा-मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे।

मारुति और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी आ रही है
अगले साल की शुरुआत में मारुति सुजुकी अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा की कीमत का खुलासा करने जा रही है। लोगों को लंबे समय से ई-विटारा का इंतजार है और मारुति सुजुकी पूरी तैयारी के साथ आ रही है। अगले साल महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी विजन-एस को लॉन्च कर सकती है।

हुंडई और निसान की नई एसयूवी
हुंडई मोटर इंडिया अगले साल इंडियन मार्केट में काफी सारी नई गाड़ियां लॉन्च कर सकती हैं, जिनमें सबसे ज्यादा इंतजार कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का है और इसे क्रेटा ईवी के नीचे प्लेस किया जा सकता है। अगले साल की शुरुआत में निसान मोटर इंडिया भी अपनी मिडसाइज एसयूवी टेक्टॉन लॉन्च करने जा रही है और आने वाले समय में इस बारे में और भी जानकारियां सामने आ जाएंगी।