कोचिंग सेंटर हादसे पर संसद से सड़क तक हंगामा, पुलिस भी एक्शन में, MCD ने चलाया बुल्डोजर

parmod kumar

0
48

दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत का मुद्दा सोमवार को संसद में गूंजा। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि यह दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की आपराधिक लापरवाही है।

बांसुरी स्वराज ने मांग की कि गृह मंत्रालय को इस हादसे की जांच के लिए कमेटी बनाना चाहिए। वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने भी इसे गंभीर मामला बताया।

 

हादसे के दूसरे दिन सोमवार सुबह से एक्शन जारी है। एक तरफ जहां छात्र कोचिंग सेंटर की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं पुलिस भी एक्शन में है। सोमवार सुबह पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें बेसमेंट का मालिक भी शामिल है।

 

दिल्ली महानगर पालिका (MCD) भी एक्शन में है। एमसीडी ने लापरवाही बरतने पर एक इंजीनियर को बर्खास्त किया है। साथ ही, कोचिंग सेंटर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चलाया।