हिसार नागरिक अस्पताल के लेबर रूम में चोरी के शक में महिला चतुर्थ कर्मचारी के कपड़े उतरवाने के मामले को लेकर मंगलवार सुबह कौशल के तहत लगे कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। सुबह अस्पताल परिसर में कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सीएमओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, वे काम पर नहीं लौटेंगे।
कौशल के तहत लगे चतुर्थ कर्मचारियों का कहना है कि शनिवार को लेबर रूम में एक भर्ती एक महिला के रुपये चोरी हो गए। इस संबंध में महिला के परिजनों ने महिला चिकित्सक को सूचना दी। महिला चिकित्सक ने वहां पर काम करने वाली महिला चतुर्थ कर्मचारी की तलाशी लेने के लिए उनके कपड़े तक उतरवा दिए।
हालांकि उनके पास से कुछ नहीं मिला। जब इस बात का पता बाकी कर्मचारियों को लगा तो मंगलवार सुबह रोष स्वरूप एकत्रित हुए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर तक अस्पताल में मेन गेट पर नारेबाजी करते रहे। उसके बाद सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना दे दिया। कर्मचारियों के धरने पर बैठने से अस्पताल परिसर में साफ सफाई का काम काज ठप रहा। उनका कहना है कि जब तक महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते धरना जारी रहेगा।