नगर परिषद हाउस में हंगामा, रीना सेठी पर उबले पार्षद, गोपाल कांडा-आदित्य चौटाला का काम रोका!

Parmod Kumar

0
431
हरियाणा के सिरसा में आज नगर परिषद् हाउस की मीटिंग हुई, इस मीटिंग में कई पार्षद, चेयरपर्सन रीना सेठी पर भड़क गए, दरअसल, कई पार्षदों का ऐतराज था की जब पार्षद वे हैं तो गलियां कोई नेता कैसे बना सकता है, इसलिए पार्षदों की स्वीकृति से गलियों का निर्माण किया जाये, मीटिंग में विधायक गोपाल कांडा और बीजेपी जिला प्रधान आदित्य चौटाला द्वारा भेजी गयी गलियों की सोची पर विवाद हो गया, पार्षदों ने एकमत होकर खुद गलियां देने की बात कही, हालाँकि चेयरपर्सन रीना सेठी ने कहा है दोनों द्वारा दी गयी लिस्ट पर विचार होगा, इसके अलावा कई पार्षदों ने उनकी सरकारी गाड़ी को लेकर भी सवाल उठाये, शहर में समान विकास को लेकर भी कई बार तीखी बेहस हुई, देखिये ये रिपोर्ट