रोहतक में हंगामा: पुलिस और व्यापारी आमने-सामने, गुस्साए दुकानदारों ने सड़क पर दिया धरना !

parmodkumar

0
19

हरियाणा के रोहतक में रेहड़ी फड़ी वालों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। शहर के भिवानी स्टैंड से रेलवे रोड जाने वाले रास्ते पर सोमवार को हंगामा हो गया। त्योहार पर सड़क किनारे फड़ी लगाने को लेकर दुकानदारों ने जाम लगाया व नारेबाजी कर विरोध जताया। इसके बाद पुलिस थाना प्रभारी और व्यापारियों के बीच हुई बैठक में मामला शांत हुआ।

सोमवार को विपिन जैन की अध्यक्षता में रेलवे रोड की दुकानों के सामने फड़ी लगाने वाले रेहड़ी फड़ी विक्रेताओं ने जाम लगा दिया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि त्योहार पर सड़क किनारे फड़ी लगाकर रोजगार करते हैं। इस बार पुलिस ऐसा नहीं करने दे रही है। प्रत्येक वर्ष की तरह उन्हें कारोबार करने दिया जाए।

प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया। थाना प्रभारी व व्यापारियों के बीच बातचीत के बाद मामला शांत हुआ।

अब एक बार फिर फड़ी लगाने वाली महिलाएं राहत के लिए मौके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से मिलने पहुंची। महिलाओं ने त्योहार पर फड़ी लगाने की छूट देने का आग्रह किया। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने का हवाला देते हुए उन्हें साफ के मना कर दिया।