विधानसभा में हंगामा| नारेबाजी| सीएम भड़के| इस्तीफा नहीं लेंगे| Sports Minister| Sandeep Singh| MLA|

lalita soni

0
219

हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज सदन में खेल मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ, स्पीकर ने कहा कि ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती है, विपक्ष ने हंगामा के साथ नारेबाजी की, सीएम ने खड़े होकर कहा कि इस्तीफा नहीं लेंगे, नहीं लेंगे, नहीं लेंगे, विधानसभा की कार्रवाई एक घंटे के लिए करनी पड़ी स्थगित, देखिये ये पूरा वीडियो