विधानसभा में हंगामा, अयोग्य कंपनी को खुदाई का ठेका क्यों? सीएम उलझे!

Parmod Kumar

0
291

हरियाणा विधानसभा में डाडम खनन क्षेत्र में खुदाई को लेकर विधानसभा में खूब हंगामा हुआ, इस मुद्दे पर किरण चौधरी, बीबी बत्रा, अभय चौटाला, गीता भुक्कल और भूपेंद्र हुड्डा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लेकर आये, इस मुद्दे पर सभी ने अपना पक्ष रखा, सीएम पर आरोप लगा की उनके ऑफिस से अयोग्य कंपनी को खुदाई का ठेका दिया गया, सीएम ने इस पर अपना जवाब भी दिया, तीन एजेंसी इस केस में जांच कर रही है, इस केस की सीबीआई जांच की मांग की गयी है, पूरा दिन इस केस में विधानसभा में हंगामा हुआ, देखिये ये वीडियो