नगर परिषद् में हंगामा, खुली समान विकास की पोल, Reena Sethi पर भड़के पार्षद!

Parmod Kumar

0
774
हरियाणा के सिरसा में आज नगर परिषद् में खूब हंगामा हुआ, कुछ पार्षद अपनी चेयरपर्सन रीना सेठी पर भड़क गए, रीना सेठी पार्षदों की बात का जवाब नहीं दे पायी और हाथ जोड़कर चली गयी, पार्षदों ने चेयरपर्सन पर शहर में समान विकास की बजाये भेदभाव का आरोप जड़ा है, इसके साथ कई आरोप और भी लगाए हैं कि वे शहर के विकास के पैसे का दुरूपयोग कर रही हैं, उधर, चेयरपर्सन रीना सेठी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है, कहा है कि कुछ लोग राजनीती कर रहे हैं, शहर में समान रूप से काम होगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह