हिसार में ठेके पर रात को हंगामा:महिलाओं व युवकों ने तोड़फोड़ कर जड़ा ताला, शराब की बोतलें भी लूट ले गए

lalita soni

0
140

हिसार के शिकारपुर गांव में शराब ठेके पर लोगों ने तोड़फोड़ करके ताला लगा दिया। पुलिस व आबकारी विभाग ने रात को ताला खुलवाया तो महिलाओं व युवकों ने फिर से तोड़फोड़ कर दी और शराब और बीयर की बोतले लूटकर ले गए। पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर चार नामजद व अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

दोपहर को करवाया बंद
गांव तलवंडी राणा के मनोज कोहली ने बताया कि उनके मामा धर्मपाल के हिसार जिले में 5 जोन में शराब के ठेके हैं। जिसमें शिकारपुर का ठेका भी उनके पास है। दोपहर तीन बजे के आसपास काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष ठेके पर पहुंच गए। रोहतास, सुनील लीला, मांगनी, कुलदीप लैबवाला के साथ महिलाएं व पुरुष थे। इन लोगों ने कहा कि ये ठेका हमें हमारी कीमत पर दे दो। अन्यथा वह इस ठेके को चलाने नहीं देंगे।

रात को भी युवक व महिलाएं ठेके को बंद करने के लिए पहुंच गए

आबकारी विभाग ने ताला तुड़वाकर खुलवाया ठेका
इसके बाद आरोपी ठेका इंचार्ज सुरेंद्र को जातिसूचक गालियां देने लग गए। साथ ही कहा कि ठेकेदारों को बोल देना कि उन्हें भी जान से मार देंगे। ठेके के अंदर घुसकर सेल्समैन को बाहर निकाल दिया व ठेके पर ताला लगा दिया।

इसके बाद इंचार्ज सुरेंद्र ने उसे फोन करके पूरी जानकारी दी। इसके बाद वह आबकारी अधिकारियों व पुलिस को साथ लेकर ठेके पर पहुंचा तो वहां पर ताला लगा हुआ था। आबकारी अधिकारियों ने ताला तोड़कर ठेका खुलवा दिया। इसके बाद वह हिसार आ गए।

शराब की बोतले लूटकर ले गए
फिर रात को करीब 9.30 बजे के आसपास वही लोग ठेके में आकर घुस गए व जमकर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद वे जाते समय शराब की बोतलें, बीयर व गल्ले से रुपए भी लूटकर ले गए। आरोपियों ने कहा कि तुम्हारा ठेकेदार आए तो उसे बता देना कि ठेका खोला तो आग लगा देंगे। इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई।

मनोज कोहली का आरोप है कि ये लोग गांव में शराब तस्करी करते हैं और शराब बेचते हैं। पुलिस ने मनोज कोहली की शिकायत पर रोहतास, सुनील लीला, मांगनी, कुलदीप लैबवाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।